रांची(30.10.22): राजधानी रांची के कांके में बीएसएफ का कैंप स्थापित किया जाएगा ,यह कैंप कांके के सुगनू क्षेत्र में बनाया जाना है। चूंकि कैंप बनाने के लिए वनों को साफ़ करना होगा इसलिए इसके लिए वन विभाग से अनुमति ली गई। वन विभाग के क्लीयरेंस के बाद अब निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग से करीब 32 हेक्टेयर का उपयोग करने की अनुमति मांगी गयी थी. इसमें 12.14 हेक्टेयर वन भूमि थी. इसके उपयोग की अनुमति वन विभाग ने दी है. शेष जमीन जंगल-झाड़ के रूप में चिह्नित है. इसका अधिकार भू-राजस्व विभाग के पास है. जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं को वन भूमि का उपयोग करने की अनुमति दी है. वन विभाग ने हटिया-बरौनी लाइन में क्रूड आयल की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 3.3 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग की अनुमति दी है.