किसी भी राज्य के लिए अच्छी सड़कें बहुत जरुरी होती हैं ,अच्छी सडकों पर यातायात काफी सुविधाजनक हो जाता है ,यह राज्य की प्रगति को भी दर्शाता है। झारखण्ड में सड़कों का निर्माण बड़े पैमाने पर होने जा रहा है ,इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से तीन दर्जन से अधिक सड़क योजनाओं का डीपीआर तैयार करा लिया गया है. करीब 2000 करोड़ की योजनाओं का डीपीआर बना है, अब इन्हें जल्द स्वीकृति दी जायेगी. ऐसे में इनकी तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू होगी. फिर टेंडर करके काम शुरू कराया जायेगा. यह लक्ष्य रखा गया है कि इसी साल इन योजनाओं पर काम शुरू कराया जाये.