रांची(30.1022): डॉ रामेश्वर उरांव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार राज्य में समय से खाद्यान्न आपूर्ति नहीं करती इसलिए राज्य सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया की राज्य सरकार प्रवासी राशनकार्ड धारकों को भी राशन मुहैया कराती है , मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल सब्सिडी के लाभुकों की संख्या बढ़ाने को लेकर छठ पूजा की छुट्टियों के बाद एक बार फिर प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआइ के माध्यम से जो खाद्यान्न भेजती है वह समय पर मिलता ही नहीं है . झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डा. उरांव ने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार अपनी खामियों को दूर करने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन केंद्र की ओर से ऐसा नहीं हो पा रहा है। वन नेशन, वन राशनकार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि लोग धीरे-धीरे इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ रहे हैं। झारखंड में प्रवास करनेवाले 488 राशन कार्डधारी बाहरी लोगों को अक्टूबर 2022 में राशन मुहैया कराया गया है।