सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने सरकार को घेरा, तो मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया ये जवाब

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में बालू के किल्लत पर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. विधायक सी.पी.सिंह और नवीन जयसवाल दोनों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने जवाब दिया.

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में बालू की किल्लत पर विपक्ष ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा. विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल दोनों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. रांची के विधायक सीपी सिंह ने सदन में कहा, ‘मुझे 2 हाईवा बालू चाहिए. सरकार मुझे बालू की कीमत बताए. चाहे जितने पैसे लगे, मुझे 2 हाइवा बालू चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि जब-जब हेमंत सोरेन की सरकार बनती है, तब-तब बालू की किल्लत होती है. तब-तब बालू का मुद्दा उठता ही है. वर्ष 2013 से ही राज्य में बालू की समस्या शुरू हुई है.

आम और गरीब जनता को कैसे मिलेगा बालू नवीन जायसवाल

हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी बालू की किल्लत का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने राज्य में बालू की किल्लत पर आम जनता को हो रही समस्याओं से सदन को अवगत कराया. नवीन जायसवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत घर बनाने वालों को बालू की किल्लत झेलनी पड़ रही है.’ उन्होंने सरकार से पूछा कि आम और गरीब जनता को बालू कैसे और कितनी कीमत पर मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने बालू घाटों की अनियमितता पर भी सवाल उठाये.

सरकार घर तक पहुंचाएगी बालू योगेंद्र प्रसाद

सदन में उठे बालू के मुद्दे का जवाब मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के कई लाभुकों को मुफ्त में बालू उपलब्ध कराया है.’ मंत्री ने विपक्ष के नेताओं से सवाल पूछा कि वे बतायें कि किन लोगों के घर बालू की कमी की वजह से नहीं बन पा रहे हैं. सरकार खुद उनके घर पर बालू पहुंचायेगी.

वेबसाइट पर उपलब्ध हैं बालू के रेट मंत्री

सीपी सिंह और नवीन जायसवाल के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि वे ऑनलाइन देख लें. वेबसाइट पर बालू की कीमत अपलोड है. वहां से सब पता चल जायेगा. योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सीपी सिंह को जितनी बालू चाहिए, मंगवा लें.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *