RANCHI केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP), रांची के निदेशक ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानकारी दी है. सीआइपी और एनएमएचपी झारखंड के सहयोग से प्रस्तावित राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (टेली मानस) के तहत राज्य टेली मानस सेल एवं मेंटरिंग इंस्टीट्यूट, झारखंड के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति अनुबंध पर होनी है. रांची में 32 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए सीआइपी की ओर से सूचना जारी की गयी है. इसके मुताबिक वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर 12 अलग-अलग पदों के लिए कुल 32 योग्य कैंडिडेट की नियुक्ति होगी.