झारखंड कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जानें क्या हैं बड़े फैसले

RANCHI गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में झारखण्ड कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने 30 प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाई. रांची जिले के नगड़ी के मुडमा में कुष्ठ रोगियों के लिए 256 आवास का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इस पर झारखंड सरकार 33.11 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसी तरह कैबिनेट ने झारखंड में 180 अराजकीय मदरसा और 11 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के पेंशन और नवीन अंशदायी पेंशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। मदरसा और संस्कृत शिक्षकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। झारखंड कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां और खूंटी जिले में 100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटर का भवन निर्माण कराया जाएगा। इस भवन की लंबे समय से सख्त जरूरत थी। भवन निर्माण के बाद हेल्थ सेंटर में सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी। दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत लंबित मामलों के त्वरित सुनवाई एवं निष्पादन के लिए अस्थायी रूप से गठित 22 फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालयों के लिए पूर्व से स्वीकृत 22 पदों के अवधि विस्तार की स्वीकृति। इसके साथ रांची में फ्लाईओवर निर्माण ,जमशेदपुर में अंतर्राज्जीय बसअड्डा ,झारखण्ड फ्लाइंग इंस्टिट्यूट बनने जैसे बड़े एवं अहम् फैसले लिए गए.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *