पूजा सिंघल को लगा एक और झटका…

RANCHI पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है ,ED ने अदालत को जानकारी देते हुए कहा पूजा सिंघल को खूंटी में विकास परियोजनाओं में मनरेगा के काम के लिए बांटे गए पैसों में से पांच फीसदी कमीशन मिला था. ईडी ने खूंटी जिले में मनरेगा के पैसे के गबन मामले की जांच में अदालत को सौंपी अपनी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट में यह बात कही है. अदालत ने सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ईडी ने कहा है कि सिंघल के ICICI बैंक के खातों में 73.81 लाख रुपये जमा मिले. ईडी ने पूजा सिंघल पर दो पैन (स्थायी खाता संख्या) रखने का भी आरोप लगाया है.जांच एजेंसी ने कहा है कि सिंघल के आईसीआईसीआई बैंक के खातों में 73.81 लाख रुपये जमा मिले. उसका दावा है कि इनमें से 61.5 लाख रुपये 2009 और 2011 के बीच जमा कराए गए थे.

ईडी ने कहा है कि पूजा सिंघल ने 2005 से 2012-13 के बीच आईसीआईसीआई बैंक की 13 बीमा पॉलिसियां खरीदीं थीं. इसके लिए उन्होंने 80 लाख 81 हजार रुपये का भुगतान किया था. जांच एजेंसी का कहना है कि यह रकम इस अवधि में सिंघल की ओर दायर आईटीआर में घोषित आय से बहुत अधिक थी. उसका दावा है कि इनमें से 61.5 लाख रुपये 2009 और 2011 के बीच जमा कराए गए थे. यह रकम उनकी घोषित आय से काफी अधिक है. ईडी की शिकायत के अनुसार, आरोपी (सिन्हा) की मिलीभगत से, वह विभिन्न विकास परियोजनाओं में गबन करने में सफल रही , बदले में, एजेंसी ने कहा, उसने सिन्हा से नकद में अवैध कमीशन प्राप्त किया और उनके द्वारा सभी अनियमितताओं और कुकर्मों को नजरअंदाज कर दिया । ईडी के अनुसार, विवरण तब सामने आया जब डीसी के रूप में सिंघल के उत्तराधिकारी ने इंजीनियरों द्वारा किए गए कार्यों का ऑडिट करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया”।

 

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *