केंद्र सरकार की ओर से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसके लिए राज्य के तीन शहरों को वित्तीय सहायता भी मिली है। जिसमें राजधानी रांची, धनबाद और जमशेदपुर शामिल है। रांची में तीन सफाई मशीन और चार एंटी स्माग गन से धूल को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाता है।वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के पालन कराने के लिए लिए चार मोबाइल टीम बनाई गई है वहीं, रांची नगर निगम के सहयोग से सड़क के किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं।जमशेदपुर के मानगो और जुगसलाई के कुल छह सफाई मशीन खरीदी गई है, जो फोरलेन और अन्य सड़कों सहित प्रतिदिन 86 किमी सड़कों की सफाई करते हैं। ड्रोन निगरानी से पूरे शहर और उसके आसपास हो रहे नए निर्माण की निगरानी की जाती है।धनबाद में सात सड़क सफाई करने वाली मशीन, दो पानी की छिड़काव करने वाली मशीन और पांच मशीनों के जरिए धूल को नियंत्रित करने के लिए एंटी स्माग गन के साथ पानी का छिड़काव किया जाता है। 14वें वित्त योजना के तहत धनबाद में 22,254 पौधे लगाए गए हैं।वहीं, शहर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पांच पार्कों का भी निर्माण कराया गया है .प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड राज्य की तीन शहर में होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रहा है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के प्रयास की वजह से हवा के प्रदूषण को कम करने में सफलता भी मिली है।