रांची के सभी छठ घाटों पर होगी शक्ति कमांडो की तैनाती: एसएसपी

कल छठ महापर्व का पहला अर्घ दिया जाएगा। राजधानी रांची में सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने विशेष इंतेज़ाम किये हैं . सभी छठ घाटों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को 6 जोन में बांटा गया है। छठ के दौरान पूरे शहर में 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। दो ड्रोन कैमरे से शहर के छठ घाटों की निगरानी की जाएगी।रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों को हाई अलर्ट किया गया है। वहीं, थानेदारों को लगातार गश्त लगाने का भी निर्देश दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ये मनचलों से भी सख्ती से निबटेंगी। सभी छठ घाटों पर शक्ति कमांडो भी तैनात किए जाएंगे.साथ ही घाटों पर हादसा से बचाव के लिए रबर ट्यूब और रस्सी से घेराव भी किया गया है। कांके, बड़ा तालाब, बटन तालाब और धुर्वा डैम पर एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *