कुटुंब जतरा मेला आयोजन समिति के लोगों के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अखरा में जाकर पूजा अर्चना की और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले में मंत्री ने पद्मश्री से सम्मानित मुकुंद नायक और उसके सांस्कृतिक टीम के गीतों पर पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर खूब झूमे और मेले का आनंद लिया । मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा- निबंधित मजदूर की प्रथम बेटी के छठी कार्यक्रम के लिए सरकार 15 हजार देने का काम कर रही है .उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब मजदूरों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है । उन्होंने यह भी कहा कि जब से राज्य में हेमंत सरकार बनी है तब से गरीबों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं । निबंधित मजदूरों के साथ किसी भी घटना या दुर्घटना होने पर उनके इलाज के लिए सरकार आर्थिक मदद देती है उनकी मृत्यु पर अंत्येष्टि के लिए 10 हजार तथा उनके श्राद्धकर्म के लिए 25 हजार की आर्थिक मदद मुहैया कराती है. वहीं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए संकल्पित है। । सरकार दिसंबर माह मे एक साथ 15 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है ।