झारखंड में शिक्षा के नए द्वार खुलने वाले है। राज्य के विद्यार्थियों के लिए सरकार खुशखबरी ले कर आयी है। झारखंड के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि राज्य सरकार, राज्य में पहली वेटरनरी विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी. इस वित्तीय वर्ष में ही यह योजना धरातल पर उतर जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन विभाग ने सारी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. कृषि, पशुपालन विभाग की पहल है कि राज्य में अलग से वेटरनरी विश्वविद्यालय हो, जहां से इन संस्थानों को जोड़ा जाए ताकि पशुपालन एवं मत्स्यपालन के क्षेत्र में राज्य में बेहतरीन शिक्षण और अनुसंधान हो सके. इस नए वेटरनरी विश्वविद्यालय का मुख्यालय रांची में ही होगा. राज्य में अभी रांची वेटरनरी कॉलेज, फिशरीज कॉलेज गुमला और डेयरी संस्थान रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से अंगीभूत हैं.