दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट

RANCHI दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी की पुलिस प्रशासन की तैयारियां पुरे जोरों पर शुरू हो गई है . दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। रांची पुलिस ने पोस्टर जारी कर शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से या कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दर्ज कराने को कहा है। पुलिस इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी। रांची पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाह पर ध्यान न दें। लोग भ्रामक सूचना, आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
रांची पुलिस ने जनसाधारण से अपील किया है किसी भी प्रकार के अफवाह पर कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 62994 23768 पर या 112 पर फोन करें । इसके अलावा स्थानीय थाना और फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी सूचना को साझा किया जा सकता है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *