Ranchi: जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी अब तक 58 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतार चुकी है… पार्टी ने चतरा से अशोक भारती, तोरपा से विल्सन भेंगरा, कोलेबिरा से पुनित कुमार, जमशेदपुर पश्चिमी से तपन कुमार, बाघमारा से दीपक कुमार रवानी, गिरिडीह से नवीन आनंद चौरसिया, बगोदर से डॉसलीम अंसारी, गुमला से निशा कुमारी भगत, लोहरदगा से किशकोर उरांव को उम्मीदवार बनाया है…