केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का दावा : सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की होगी जीत,  महुआ माजी की उम्मीदवारी पर सीपी सिंह ने क्या कहा

रांची विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी, हटिया से भाजपा प्रत्याशी, कांके से भाजपा प्रत्याशी एवं मांडर भाजपा प्रत्याशी 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे. वहीं 28 अक्टूबर को खिजरी भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.  

रांची में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यह जानकारी दी. इस दौरान रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल कांके से भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम, खिजरी से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन समेत कई लोग उपस्थित रहे.  

सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की होगी जीत : संजय सेठ

इस मौके पर श्री सेठ ने दावा करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से त्रस्त यहां की जनता विधानसभा चुनाव में बदलाव को तैयार है. उन्हें पूरा भरोसा है कि रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीतेंगे. परिणाम 6-0 रहेगा. मोहन कॉम्प्लेक्स स्थित अटल सभागार में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते उन्होंने कहा कि रांची, कांके, हटिया, खिजरी, सिल्ली ओर ईचागढ़ की सीट पर परिणाम एनडीए के फेवर में ही होगा. कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसे हेमंत सरकार ने ठगा नहीं है. यहां तक कि पत्रकारों से भी स्वास्थ्य बीमा कराने के नाम पर ठगी की गयी है. एक सर्वे के अनुसार पिछले पांच साल में संथाल की कौन कहे, राजधानी रांची में एक लाख से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठिए आ चुके हैं. सत्तारूढ़ दल के लिए ये वोट बैंक हैं जो रांची में बड़ी संख्या में आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में यहां भी बदलाव को जनता तैयार है. डबल इंजन की सरकार बनेगी और घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा. मौके पर उन्होंने 24 अक्टूबर को विधायक नवीन जायसवाल, सीपी सिंह, पूर्व विधायक जीतू चरण राम के नामांकन दाखिल किए जाने के कार्यक्रम में समर्थकों से शामिल होने की अपील भी की.

रांची से हेमंत भी आएं तो फर्क नहीं

सीपी सिंह ने मौके पर एक सवाल के जवाब में कहा कि महुआ माजी को झामुमो की ओर से रांची से केंडिडेट बना दिए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ना, यहां तक कि खुद सीएम हेमंत सोरेन भी लड़ते तो अंतर नहीं पड़ता. जीत के लिए कोई एक खास सभीकरण ही काफी नहीं होता, अन्य भी कई फैक्टर होते हैं.

पांच साल में विकास के कई कार्य किए गए : नवीन जायसवाल

नवीन जायसवाल ने पिछले पांच सालों में हटिया में बिजली, सड़क ओर दूसरे क्षेत्र के लिए काम किए जाने की जानकारी दी. साथ ही हटिया में भी बड़ी संख्या में घुसपैठियों द्वारा बस्ती बसा लिए जाने को लेकर चिंता जाहिर की, विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए आगे प्रयास किए जाने की बात कही. डॉ जीतू चरण राम और राम कुमार पाहन ने अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए प्रयासों की जानकारी दी तथा सरकार बदले जाने का भरोसा जताया.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *