‘’राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम)” के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देकर गुणवत्तापूर्ण शहद समेत अन्य उत्पादों का उत्पादन करना ही नहीं हैं, बल्कि कृषि और गैर कृषि परिवारों के लिए आमदनी और रोजगार संवर्धन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करना है।.इस योजना की अधिक जानकारी के लिए दिए गये link पर क्लिक करें.. और मधुमक्खी पालन को अपना व्यवसाय बनाएं https://nbb.gov.in