RANCHI मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा को लेकर राज्य के सभी जिलों के एसपी व वरिये अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में फेस्टिव सीजन में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम करने के निर्देश दिए हैं साथ ही साथ राज्य के अन्य गंभीर मुद्दों पर भी अहम फैसले लिए गए . उन्होंने उग्रवाद और अपराध नियंत्रण समेत विधि-व्यवस्था से जुड़े मामलों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विशेषकर उग्रवाद और आपराधिक घटनाओं पर हर हाल में लगाम कसा जाना चाहिए, ताकि भयमुक्त वातावरण बनाये रखा जा सके.
सीएम ने कहा कि कुछ ही दिनों में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो रही है. इस बार दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में दिसंबर तक पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायें. पूजा में शांति सद्भाव बनी रहे इसके लिए जरुरी हैं कि पुलिस ठोस कदम उठाए. सीएम ने कहा कि जेलों में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल या अन्य माध्यमों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की शिकायत लगातार मिल रही है. उन्होंने एक माह में सभी जेलों में जैमर लगाने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि वर्दी के प्रति लोगों की विश्वसनियता बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस काम करे. लॉ एंड ऑर्डर को कैसे बेहतर बनायें, इस पर आपको अपने स्तर पर भी कार्य करने की जरूरत है.