पत्रकारिता के छात्रों के लिए दूरदर्शन में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। दूरदर्शन उड़ीसा अपने रिक्त पदों पर भर्ती ले रहा है . पत्रकारिता यानि जर्नलिज्म से जुड़े कोर्स किए हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके काम की है. बता दे की प्रसार भर्ती उड़ीसा में कई पद पर भर्ती निकाली गई है। जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिये Casual Producer Casual Editorial Assistant के साथ 36 पद को भरा जाना है। वही यह भर्ती भुवनेश्वर केंद्र पर निकली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिल्म और वीडियो एडिटिंग TV और Radio Journalism में डिग्री / डिप्लोमा होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास सम्बंधित कार्य में काम से काम 3 साल का वर्क Experience होना चाहिए। वही अभियार्थी को उड़ीसा और अंग्रेजी भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए.चयन Shortlisting, Interview Skill test के आधार पर किया जाएगा . इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी पद के अनुसार दिया जाएगा। जिसे उम्मीदवार PRASAR BHARTI RECRUITMENT 2022 OFFICIAL NOTIFICATION में चेक कर सकते है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार PRASAR BHARTI की वेबसाइट से Application Form डाउनलोड कर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसकी आखरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तय की गई है.