मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रयास से झारखण्ड में स्वरोजगार की ओर अग्रसर माहिलाएं। खूंटी के विभिन्न प्रखंडों में सखी मंडलों के लगभग 260 एकड़ भूमि पर गेंदा के फूल लहलहा रहे हैं। त्योहारी सीजन में फूलों की मांग बढ़ने से ग्रामीण महिलाओं का हौंसला बढ़ा है। महिलाएं फूल की माला बनाकर उचित मूल्य में बिक्री कर रही हैं।