लोहरदगा जिला प्रशासन अब जिले में नीट की तैयारी निःशुल्क करवाने वाली है. लोहरदगा जिला प्रशासन ने इसके लिए इच्छुक स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं. राज्य सरकार की ओर से मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की मदद की जायेगी. इसके लिए DMFT मद का पैसा इस्तेमाल होगा.ऐसे स्टूडेंट्स जो 12वीं क्लास में बायोलॉजी लेकर पढ़ाई कर रहे हैं या फिर पास आउट हो चुके हैं, वे अगर NEET की तैयारी करना चाहते हैं तो सरकार उन्हें निःशुल्क तैयारी करायेगी. इसके लिए वे डीआरडीए, जिला परिषद भवन, लोहरदगा के डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी के पास 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लोहरदगा जिला प्रशासन के मुताबिक DMFT मद से जिले के मेधावी स्टूडेंट्स की मदद की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नदिया, लोहरदगा में एक कोचिंग सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है. मेधा के आधार पर इसमें स्टूडेंट्स का चयन और पंजीकरण होना है. पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में विकास शाखा, डीआरडीए, जिला परिषद भवन के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही इसे वेबसाइट www.lohardaga.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.