छठ पर रेलवे दे रहा झारखण्ड के यात्रियों को ये सुविधाएं, देखें यहाँ..

छठ पूजा को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल भी एक्टिव हो गया है. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार यात्री सुविधाओं का जायजा लेने हटिया स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बताया कि छठ को लेकर बिहार के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं. जबकि दक्षिण से आने वाली एर्नाकुलम हटिया एक्सप्रेस 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को चलाई जा रही है. डीसीएम ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिहार जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.
रांची रेल मंडल से छठ स्पेशल ट्रेन की सारणी
08109 संतरागाछी पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 28 अक्टूबर को संतरागाछी से
08110 पटना संतरागाछी छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 29 अक्टूबर को पटना से
08624 रांची पटना छठ स्पेशल ट्रेन, 29 अक्टूबर शनिवार को रांची से
08623 पटना रांची छठ स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को पटना से
08626 हटिया दरभंगा छठ स्पेशल, 27 अक्टूबर को हटिया से
08625 दरभंगा हटिया छठ स्पेशल, 28 अक्टूबर को दरभंगा से

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *