न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर Mr जिम लुस इन दिनों झारखण्ड में हैं। वह झारखण्ड के शिक्षा मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। श्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट किया “न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी “के प्रोफेसर सह लुस फाउंडेशन के अध्यक्ष Mr जिम लुस, मुझसे मिलने भण्डारीदह स्थित मेरे आवास आए। उन्होंने कहा कि “न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी”एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए इच्छुक है,जिसके तहत झारखण्ड के बच्चों को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा।