RANCHI– जहां एक तरफ महंगाई अपने चरम सीमा पर है, टैक्स वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार वहीं दूसरी ओर देश की आर्थव्यवस्था को लेकर आरबीआई नें एक रिपोर्ट जारी की है , 30 सितंबर को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के बीच और अस्थिर वैश्विक माहौल के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था में लचीलापन बना हुआ है। दुनिया ने COVID-19 महामारी और यूक्रेन-रूस संघर्ष के 2 बड़े झटके देखे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव। इक्विटी बांड और मुद्रा बाजार सहित वित्तीय बाजार के सभी खंड दुनिया भर में उथल-पुथल में हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था एक नए तूफान की नजर में है। इस अस्थिर वैश्विक वातावरण के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में लचीलापन बना हुआ है।