दुर्गा पूजा के कारण कब तक बंद रहेंगे बैंक,जाने..

RANCHI दुर्गा पूजा को लेकर राज्य में बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे, लेकिन घबराइए नहीं बैंको ने ग्राहकों की सेवा के लिए उचित प्रबंध भी कर दिए है .दुर्गापूजा के कारण राज्य के सभी बैंक सोमवार (2 अक्टूबर, 2022) से बुधवार (5 अक्टूबर, 2022) तक बंद रहेंगे. इस दौरान ग्राहकों को कैश की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए बैंकों की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.ग्राहकों से डिजिटल लेन-देन का उपयोग ज्यादा करने की अपील भी की गयी है. बैंकों का दावा है कि इस दौरान ATM में पैसों की कमी नहीं होगी. बाजार और पूजा पंडालों के नजदीक के एटीएम में कैश लिमिट बढ़ा दी गयी है. एक टीम एटीएम की मॉनिटरिंग करेगी. पैसा खत्म होने के आधे घंटे के अंदर कैश डाल दिया जायेगा. दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए पीएनबी ने ग्राहकों के लिए ऑन साइट एटीएम सेवा 24 घंटे उपलब्ध रखने की तैयारी की है .शनिवार को सभी एटीएम में कैश डाल दिया गया है. राज्य भर में कुल 3211 ब्रांच और 3329 एटीएम में कैश ट्रांजेक्शन की सुविधा है. इनमें निजी बैंकों के 791 एटीएम शामिल हैं. बैंक गुरुवार (6 अक्टूबर, 2022) को खुलेंगे.

 

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *