महापर्व को लेकर राजधानी में दो दिनों तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित :
राजधानी रांची में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। इन दिनों सड़को पर जाम न हो इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने भी कड़े इंतेज़ाम कर रखे हैं। 30 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से लेकर रात के 11 बजे और 31 अक्टूबर को 2 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगा. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इस दौरान भारी वाहन रिंग रोड से जाएंगे. चांदनी चौक की ओर से आने वाले वाहन गांधी नगर छठ घाट और सीएमपीडीआइ छठ घाट आ सकते हैं. कांके रोड में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. कांके रोड पर 31 अक्टूबर को 2 बजे से शाम को 7 बजे तक राम मंदिर और चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा.शहर में कई स्थानों को चिन्हित कर पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.
महापर्व को लेकर राजधानी में दो दिनों तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित :