रांची में आदिवासी बचाओ विचार सम्मेलन का हुआ आयोजन :
राजधानी रांची के करम टोली चौक में आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा धुमकुड़िया सभागार में आदिवासी बचाओ विचार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को सालखन मुर्मू, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने संबोधित किया. इसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि आदिवासी महिलाओं को मान-सम्मान, अधिकार दिया जाये. सभी मामलों में उन्हें 50 फीसदी आरक्षण दिया जाये. जब तक आदिवासियों की भाषा, जाति, धर्म, इज्जत, आबादी, रोजगार, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा नहीं होगी, तब तक आदिवासियों को नहीं बचाया जा सकता. इसके लिए सभी संगठनों को मिल कर काम करने और बोलने की आवश्यकता है.