match between India & Pakistan – मेलबर्न में आज भारत-पाकिस्तान मैच :
भारत पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों के लिए आज बड़ा दिन है , मेलबर्न में आज होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला। कुछ दिनों से मेलबर्न के मौसम को लेकर काफी दुविधा थी, मैच रद्द भी हो सकते थे. लेकिन आज स्टेडियम में बारिश होने के आसार कम हो गए है. भारत का पहला मुकाबला पकिस्तान की टीम से है। मैच 1:30 बजे से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच को इतंजार दुनिया भर के किक्रेट फैंस कर रहे हैं। बता दें कि टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ एक बार जीतने में सफल रहा है। 23 अक्टूबर को अब मेलबर्न में बारिश होने के आसार कम हो गए हैं। पहले दिन में जहां 80 फीसदी तक बारिश के आसार थे, अब वह 25 फीसदी के आसपास चले गए हैं।
match between India & Pakistan – मेलबर्न में आज भारत-पाकिस्तान मैच :