अष्टम उरांव – Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana की ब्रांड एंबेसडर :
गुमला की अष्टम उरांव ने राज्य का नाम विश्वस्तर पर रौशन किया है। फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की कप्तान रही अष्टम उरांव को गुमला डीसी ने अपने सभागार में सम्मानित किया। DC सभागार में खिलाड़ियों के परिजनों को भी उपायुक्त ने गुलदस्ता देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। कप्तान के साथ-साथ झारखण्ड की अन्य खिलाडियों को तथा उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी सुशांत गौरव ने अष्टम उरांव को सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। गुमला DC ने जिला में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के बेहतर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रही अष्टम उरांव को योजना का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। प्रशासन की इस पहल से खिलाड़ियों के परिजनों में खुशी की लहर है। उपायुक्त ने मौजूद खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दिवाली का उपहार भी प्रदान किया।
अष्टम उरांव – Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana की ब्रांड एंबेसडर :