बीजेपी संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है : बंधु तिर्की

बंधु तिर्की सिमडेगा के सर्किट हाउस पहुंचे , वह उन्होंने जिलावासियों को सम्बोधित किया और कहा कांग्रेस लगातार अपना काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा की किसी को भी अगर कोई तकलीफ हो तो पार्टी फोरम में शिकायत कर सकता है। उन्होंने भाजपा पे तंज कसा,प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा नाक रगड़ ले किंतु अगली बार भी झारखंड में सत्ता में नहीं पहुंच सकती. राज्य व देश के लोग महंगाई से त्रस्त है. इस पर भाजपा के लोग कुछ नहीं कहते. राज्य में आदिवासी का बेटा सरकार चला रहा है. तो उन लोगों को तकलीफ हो रही है. एक सवाल के जवाब में बंधु तिर्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई काम नहीं रह गया है. इसलिए वे अनर्गल प्रलाप हेमंत सरकार के खिलाफ करते रहते है. राज्य में विधि व्यवस्था के सवाल पर बंधु तिर्की ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई है. उस पर काम चल रहा है. हालांकि इस पर और काम करने की जरूरत है. बंधु तिर्की ने कहा कि बीजेपी संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम लगातार कर रही है. आज हर कोई एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी लोगों को बांटने का काम कर रही है.

सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बंधु तिर्की ने बैठक की. बैठक में भारत जोड़ो कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. सभी को जिम्मेवारी भी दी गयी. इस दौरान मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पाकरटांड जिप सदस्य जोसीमा खाखा, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, वरीष्ठ नेता डीडी सिंह, के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे. श्री तिर्की ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों को अपनाते हुए गांव तक जाकर काम करे. पार्टी से लोगों को जोड़े. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से पार्टी खिलाफ गतिविधि करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *