पंचयती राज व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार ने कहा जिस प्रकार सरकारें चलती हैं उसी पैटर्न में पंचायते भी चलेंगे. इसकी व्यवस्था की जा रही हैं. श्री सोरेन शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की और कहा मानकी, मुंडा, परगनैत की भूमिका सुनिश्चित होगी व पंचायती व्यवस्था भी दुरुस्त होगी. जनप्रतिनिधियों की भी बैठक हो और योजना बने. ऐसा खाका बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना चाहती है. यह बात 200 फीसदी सही है कि अगर पंचायतें मजबूत होंगी तो गांव, प्रखंड, जिला और राज्य मजबूत होगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी गति आयेगी. राज्य की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है. अब जल्दी ही वे पंचायत के जनप्रतिनिधियों संग बैठेंगे. उनसे विचार विमर्श के आधार पर पंचायतों को सबल किया जायेगा. सीएम ने कहा कि राज्य में 4500 पंचायतों में सुखाड़ की चपेट में है. माइक्रो लेबल पर सर्वे करा रहे हैं. इसके बाद केंद्र को रिपोर्ट भेजकर विशेष पैकेज मांगेगे.पिछले दिनों लातेहार में टाना भगत और जिला प्रशासन की टकराहट व पत्थलगड़ी जैसे मुद्दे पर सीएम ने कहा कि टाना भगत को जितना वो जानते हैं वो ऐसा करनेवाले समूह के नहीं हैं. जो घटना हुई है, उस पर जांच जारी है. कुछ लोग ऐसे हैं जो इनके बीच घुस कर पूरे समुदाय को बदनाम करने में लगे हैं.