5 महीने बाद दुष्कर्म का आरोपी रांची में मिला ,पुलिस ने किया गिरफ्तार :
गुमला (1.11.22): गुमला के जोहन डांग की तलाश पुलिस पिछले 5 महीने से कर रही है। जून के महीने में जोहन डांग ने रांची की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था। दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पीड़िता के पड़ोस में किराये के मकान में रहता था. इसी दौरान उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत कोर्ट में बयान कराया था. सदर थाना में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर जोहन डांग के खिलाफ कोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था. इसके बाद से गुमला जिला स्थित पैतृक घर पर पुलिस की टीम कई बार गयी थी, लेकिन वह वहां नहीं मिल पा रहा था. इसी दौरान सदर पुलिस को सूचना मिली कि जोहन रांची के एक निजी स्कूल के बस चालक के तौर पर करीब छह माह से काम कर रहा था. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आयी और सोमवार को सदर थाना क्षेत्र में कोकर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.