झारखण्ड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। राज्य में 48 नगर निकायों के लिए चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने जिलों और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं। तारीख के ऐलान होते ही ,आचार सहिता लागू कर दी जाएगी। आचार सहित लागू होने के बाद कई प्रकार के पाबंदियां भी लगा दी जाएगी. सभी जिलों में चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बूथ निर्धारण, वोटर लिस्ट का प्रकाशन, मतगणना केंद्र की तैयारी सहित जिला स्तर पर तमाम तैयारियां चल रही हैं। आयोग अपने जारी आदेशों का अनुपालन सख्ती से कराएगा।