सूबे के 22 जिलों के 226 प्रखंड सुखाड़ प्रभावित, कृषि विभाग की रिपोर्ट :
राज्य के कृषि विभाग ने सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर ली है ,इन सुखाड़ प्रभावित इलाकों के लिए राज्य सरकार केंद्र से सहायता चाहती है .झारखंड के पलामू प्रमंडल को सबसे अधिक सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. कृषि विभाग ने जमीनी हकीकत का आकलन करने के बाद राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सुखाड़ प्रभावित के रूप में चिह्नित किया है. राज्य आपदा प्रबंध समिति की बैठक में इस रिपोर्ट पर विचार करने के बाद सुखाड़ की घोषणा की जानी है. इधर, सरकारी छुट्टियों की वजह से सुखाड़ से संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को 31 अक्तूबर को भेजे जाने की उम्मीद नहीं है. वहीं, 31 अक्तूबर के बाद रिपोर्ट भेजने की स्थिति में केंद्रीय सहायता मिलने में काफी देर होती है. कृषि विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में धान की बुआई 15 अगस्त तक होती है. हालांकि 31 जुलाई के बाद होनेवाली धान की खेती में उत्पादन प्रभावित होता है. रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई तक 18 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई का लक्ष्य था. इसके मुकाबले सिर्फ 2.84 लाख हेक्टेयर (15.78 प्रतिशत) में ही धान की बुआई हुई थी.
सूबे के 22 जिलों के 226 प्रखंड सुखाड़ प्रभावित, कृषि विभाग की रिपोर्ट :