बिजली उत्पादन ठप, राजधानी रांची में हर दस से पंद्रह मिनट में हो रही लोड शेडिंग :
दुर्गा पूजा के पहले ऊर्जा सचिव ने आदेश दिया था कि त्योहार सीजन में राज्य में बिजली कटौती न की जायें. अभियंताओं को इसके लिये अतिरिक्त ड्यूटी दी गयी थी. वहीं, आपूर्ति कार्यालयों की ओर से भी अभियंताओं को जीरो कट का आदेश दिया गया था. छठ महापर्व आज से शुरू है. वहीं, महापर्व के दौरान बिजली संकट से लोगों को राहत नहीं है. एक ओर जहां डीवीसी कमांड एरिया में चार से छह घंटे की कटौती जारी है. वहीं, राजधानी रांची में भी हर दस से पंद्रह मिनट में लोड शेडिंग की जा रही है. अब तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड में बिजली उत्पादन बंद हो गया है.जानकारी हो कि टीवीएनएल का एक यूनिट से उत्पादन बंद है. इसका प्रमुख कारण बायलर लिकेज है. निगम के दोनों यूनिट से लगभग 350 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है. एक यूनिट बंद होने से फिलहाल 150 मेगावाट बिजली तक की कमी है. रांची समेत लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, खूंटी, जमशेदपुर व चाईबासा में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हो रही है.
बिजली उत्पादन ठप, राजधानी रांची में हर दस से पंद्रह मिनट में हो रही लोड शेडिंग :