बिहार में बिजली कंपनी स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी में है। बता दें कि स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल अधिक रहने की शिकायत काफी मिल रही थी। स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल अधिक रहने की शिकायत पर बिजली कंपनी ने पूरी स्थिति का आकलन कराया। पता चला कि लोड बढ़ने की वजह से बिजली बिल की राशि पहले की तुलना में काफी बढ़ जा रही है.इसके लिए कंपनी के सप्लाई कोड में परिवर्तन किया जा रहा है। कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के अनुसार नए और पुराने सभी श्रेणी के स्मार्ट प्री पेड मीटर उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। स्मार्ट प्री पेड की व्यवस्था शुरू हुई तो यह बिजली की खपत के हिसाब से लोड को जोड़ लेता है। लोड बढ़ने पर दंड शुल्क और प्रति यूनिट दर के बढ़ जाने से उपभोक्ता के बिल की राशि अधिक हो जाती है। बिजली कंपनी द्वारा इस समस्या के समाधान को ले सप्लाई कोड संशोधित किया जा रहा। सप्लाई कोड संशोधित होने के बाद से अगले छह महीने तक लोड बढ़ने पर उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का दंड नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं को अपने स्तर से लोड बढ़ने के आंकड़े पर नजर रखना है। इसके बाद उन्हें अपना कनेक्शन लोड बढ़ाए जाने का आवेदन देना है।