इन डिवाइस पर कल से काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप…यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

24 अक्टूबर से iphone5 और iphone5s पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा :

24 अक्टूबर यानी कल से iphone5 और iphone5s पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। ये डिवाइस IOS10 और IOS11 पर काम करते है इसी वजह से व्हाट्सऐप इन डिवाइस पर कल से काम नहीं करेगा। कंपनी ने iphone5 और iphone5s को इसके बारे में नोटिफिकेशन भी दे दिया है। इन फ़ोन के यूज़र्स को बता दिया गया है की व्हाट्सऐप जल्द उनके फ़ोन पर काम करना बंद कर देगा। यूज़र्स को उनके आईफोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। इसके लिए आपको फ़ोन की सेटिंग में जाकर जेनरल सेक्शन में जाना होगा, इसके बाद सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा. बाकी आईफोन यूज़र्स और एंड्राइड यूज़र्स को घबराने की जरुरत नहीं है।

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *