RANCHI बाबा वेंगा की भविष्वाणियां इन दिनों भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। बाबा वेंगा बुल्गारिया की सुप्रसिद्व भविषयवक्ता थी . दरअसल बाबा वेंगा ने कहा था कि इस साल भारत पर एक गंभीर संकट आने वाला है. यह संकट अकाल या भुखमरी के रूप में आ सकता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि बाबा वेंगा की हर भविष्यवाणी सही हुई है लेकिन इस भविष्यवाणी ने भारतीयों की चिंता जरूर बढ़ा दी है. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में 2022 में अकाल या सूखा जैसी आपदा आ सकती है. बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2022 में भारत में टिड्डियों का हमला हो सकता है, जिससे बड़े पैमाने पर भारत में फसलें तबाह हो जाएंगी और भुखमरी के हालात भी बन सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में 2022 में ऑस्ट्रेलिया में भी आपदा आने की बात कही थी और वह सच भी साबित हुई जब इस साल जुलाई मेंऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में बाढ़ आई. इसके अलावा बाबा वेंगा ने 2022 में कई जगहों पर पानी की समस्या होने की भी बात भी कही थी. ये भी बात भी सही साबित हुई है क्योंकि पुर्तगाल, इटली के कई शहरों में इस साल भारी गर्मी के चलते अकाल जैसे हालात बन गए थे और वहां पानी की भारी कमी हो गई थी. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित नहीं भी हुई हैं. बाबा वेंगा ने कहा था कि 2016 में यूरोप में एक बड़ी लड़ाई होगी और यह इस पूरे महाद्वीप को खत्म कर सकती है. हालांकि बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच साबित नहीं हुई. इसके अलावा बाबा वेंगा ने ये भी कहा था कि 2010 से 2014 के बीच दुनिया में एक बड़ी न्यूक्लियर वॉर होगी, जिसके चलते दुनिया का बड़ा हिस्सा खत्म हो जाएगा, लेकिन यह भविष्यवाणी भी गलत साबित हुई.
कौन थीं बाबा वेंगा ?
बाबा वेंगा का जन्म ३ अक्टूबर 1911स्त्रूमिका ,नार्थ मकदूनिया में हुआ था। उनका पूरा नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तरोवा था,उन्हें लोग प्यार से बाबा वेंगा कहते थे। जन्म के कुछ समय बाद ही उनकी माँ का निधन हो गया और फिर उनके पिता को भी संदिग्ध जासूस मानते हुए जेल में बंद कर दिया गया। बाबा वेंगा एक फ़क़ीर थी। 12 साल की उम्र में ही आँखों की रौशनी चली गई थी। आँखों की रौशनी जाने के बाद एक अलग सी ताकत का एहसास हुआ जिससे वो छोटी मोटी बिमारियों का हाथों से इलाज़ कर देती थी। बताया जाता है की उनकी 85 फीसदी भविष्वाणियां सही साबित हुई। 11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई,लेकिन , मौत से पहले ही उन्होंने सन् 579 तक की भविष्वाणियां कर दी थी।