RANCHI राज्य में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, जिसको लेकर शहर में काफी भीड़ भाड़ का माहौल बना हुआ है। दुर्गा पूजा में राज्य में विशेष भीड़ होती है ,भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल का होना आवश्यक होता है. जिसे लेकर राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों की छुटिटयां रद्द कर दी है. दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के पुलिस कर्मियों की छुट्टी समाप्त कर दी है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश निर्गत किया है. आदेश की कॉपी सभी जिलों के एसपी को भेजी गयी है. विशेष परिस्थिति में सही कारणों के बाद ही पुलिस कर्मियों को छुट्टी दी जायेगी.रांची सहित राज्य के सभी जिलों के एसपी को पूजा के दौरान दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम का भी आदेश दिये गये हैं. राजधानी रांची में भव्य पूजा का आयोजन होता है.ऐसी स्थिति में एसएसपी को सुरक्षा का विशेष इंतजाम करने को कहा गया है.