सामंथा के साथ काम करेंगे विकी कौशल

RANCHI आदित्य धार की अपकमिंग प्रोजेक्ट The Immortal Ashwatthama में विक्की कौशल के साथ साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु को कास्ट किया जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ को अब रॉनी स्क्रूवाला की बजाय जियो स्टूडियोज़ प्रोड्यूस करेगा. इस फिल्म से सारा अली खान बाहर हो गई हैं. उनकी जगह समांथा को कास्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आदित्य धार ने इस फिल्म के लिए तीन साल तक अथक मेहनत की है. वो इस प्रोजेक्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते.
‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ नाम की मायथोलॉजिकल सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में विकी कौशल और सारा अली खान काम करने वाले थे. इस फिल्म को अनाउंस करने से पहले इसकी प्लानिंग शुरू हो चुकी थी. विकी और सारा फिल्म में एक्शन के लिए इंटरनेशनल टीम से ट्रेनिंग लेना शुरू कर चुके थे. डायरेक्टर आदित्य धर ने शूटिंग लोकेशन के लिए रेकी का काम कर लिया था. रिसर्च मटीरियल तैयार हो चुका था. VFX टीम के साथ मीटिंग्स वगैरह हो चुकी थीं. इस सब के लिए प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने 30 करोड़ रुपए खर्च किए थे. बस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी बाकी थी. फिर पैंडेमिक आया. उम्मीद थी कि इसके बाद फिल्म पर काम शुरू होगा. मगर ऐसा संभव नहीं हो पाया. क्योंकि कोविड के बाद रिलीज़ हुई फिल्में एक के बाद एक पिटती चली जा रही थीं. ऐसे में मेकर्स को डर हुआ कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट इस लहर में डूब न जाए. क्योंकि ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ को बहुत बड़े बजट पर प्लान किया गया था. नुकसान भी बड़ा होता. फिल्म रोक दी गई. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म वापस शुरू होने जा रही है.

 

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *