राँची। लगभग 3 सालों बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में 3 उम्मीदवारों नें नामांकन दर्ज कराया है। कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिन तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और झारखंड के कांग्रेस नेतानेता केएन त्रिपाठी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से 14 नामांकन दाखिल किए गए हैं, शशि थरूर की तरफ से 5 और के एन त्रिपाठी की तरफ से एक नामांकन दाखिल किया गया है।
मधुसूदन मिस्त्री ने साफ किया कि इन तीनों में से कोई भी कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और सभी उम्मीदवार व्यक्तिगत स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का काम कल होगा। जांच और नाम वापसी का समय निकलने के बाद यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होंगे तो मतदान होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के डेलीगेट वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे डेलीगेट जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं उनके पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जा सकती है।
खड़गे ने AICC मुख्यालय में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ नामांकन पत्रों में 14 सेट जमा किये , वहीं दूसरे नम्बर पर शशि थरूर नें नामांकन पत्र में 5 सेट दाखिल किये और आख़िर में झारखंड कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने एक सेट जमा किये।
कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले खड़गे 3 उम्मीदवारों में सबसे ज़्यादा पसंदीदा बताए जा रहे हैं, और लगभग उनका अध्यछ बनना तय माना जा रहा है।
नामांकन के बाद तीनों उम्मीवारों नें क्या कहा ?
खड़गे कहते हैं “मुझे पार्टी के सभी नेताओं , कार्यकर्ताओं और प्रमुख राज्य के प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है”
वहीं शशि थरूर का कहना है “खड़गे पार्टी के भीष्म पितामह है यह मैत्री मुकाबला होने जा रहा है। हम दुश्मन या प्रतिद्वंदी नहीं है”
वहीं झारखंड से केएन त्रिपाठी का के कहना है “मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद यानी अध्यछ पद के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहा हूँ”