गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव निवासी सह ज्ञान निकेतन स्कूल के संचालक बाबुल सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की रात को उस समय घटित हुई,जब बाबुल सिंह पलामू जिले के रेहला थाना के सामने स्थित एक पान दुकान से उठकर अपनी कार में बैठने जा रहे थे।बाबुल सिंह को गोली मारे जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह से ही बेलचंपा गांव के समीप एनएच 75 को जाम कर दिया है। लोग सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गए हैं। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी जामस्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से बातचीत कर जाम हटवाने का प्रयास रहे हैं।