विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मनातू के ग्राम मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग में गदुर बिगवा नदी पर पुल नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती पंचायत के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवागमन ठप हो जाता था, जिस पर मैंने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करवाई है, लगभग दो करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा। विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत मनातू के ग्राम मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग में गदुर बिगवा नदी पर बहुत जल्द विशेष प्रमंडल विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। उक्त पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा एवं लगातार प्रयासों की बदौलत होने जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा की इस पुल के निर्माण होने से प्रखंड क्षेत्र के मसूरिया, लाजीदाग, कोजिया, मनातू, पहरा, इतीज, हेवइ, पांडेकुली इत्यादि गांवों की लगभग 9000 की आबादी को फायदा पहुंचेगा| स्वीकृति हासिल होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है, और सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है