झारखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण कल यानी 1 नवंबर को शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूसरे चरण के अभियान के दौरान आज साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को योजनाओं से आच्छादित करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को साहिबगंज में कुल 10,481 लाख रुपये की 14 योजनाओं का शिलान्यास एवं 9 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।