Ranchi: इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर कल रांची में एक बैठक होगी। बैठक में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा वामदल के भी कई नेता शामिल होंगे। आज रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पत्रकारों को बताया कि सीट बंटवारे में कोई पेंच नहीं है। हमारा लक्ष्य फिर से सरकार बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रत्याशियों की सूची 19 अक्तूबर के बाद जारी होगी। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि परसों राहुल गांधी भी रांची आयेंगे।