झारखंड में दिखेगा चक्रवात का असर, जानें दिवाली पर मौसम का हाल..

effect of cyclone in Jharkhand – झारखंड में दिखेगा चक्रवात का असर :

झारखण्ड में कल बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिवाली के दिन बारिश त्यौहार के मज़े में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली और कालीपूजा के दिन कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कई दिनों से बने दबाव के आज गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। इसके चलते 24 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन चक्रवाती तूफान आ सकता है और 25 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट पर यह पहुंच जाएगा। चक्रवाती तूफान के चलते कल से झारखंड समेत कई तटीय राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने लगा है। कई जगह ठंड की आहट होने लगी है। सुबह में ही अब तेज ठंडी हवाएं भी चलने लगी है। वैसे तो हर ओर त्योहारों की धूम है, लेकिन कई राज्यों में बारिश मजा खराब कर सकती है।

effect of cyclone in Jharkhand – झारखंड में दिखेगा चक्रवात का असर :

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *