बोकारो के बालीडीह में विस्थापितों को एकजुट करने के लिए झारखण्ड रोजगार विकास मंच ने बैठक की .जिला कार्यालय में मंगलवार को बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फूलचंद महतो ने की। बैठक में फूलचंद महतो सूरज कुमार, परमेश्वर महतो, विकास महतो, सरोज महतो, प्रमोद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।फूलचंद महतो ने कहा कि 15 नवंबर से बीएसएल के खिलाफ होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी विस्थापितों को एकजुट होना होगा। विस्थापित एकजुट होकर ही अपनी मांग को पूरा करा सकेंगे। इसके लिए विस्थापित कार्यकर्ताओं को आंदोलन को सफल करने के लिए सभी को जागरूक करना होगा।