धनबाद जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सीओ पर वसूली का आरोप लगाया. शुक्रवार देर रात अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ने गये गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा पर अवैध बालू तस्करों, वाहन चालकों व मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सीओ बाल-बाल बच गये. अपने चालक के तिलैया स्थित ससुराल में छुपकर उन्होंने जान बचायी. तस्करों ने सीओ के बॉडीगार्ड से भी मारपीट की.घटना में सीओ का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.