सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक भी अपने फैंस के साथ साझा किया है .पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “टाइगर की नयी तारीख… दिवाली 2023 है! #Tiger3 को #YRF50 के साथ केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं.फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है. फिल्म टाइगर 3 अब ईद पर नहीं दिवाली पर रिलीज होगी. अब उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. पहले बताया गया था कि फिल्म अगले साल 2023 में 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन अब फैंस को थोड़ा और ज्यादा वेट करना पड़ेगा. फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है और अब ये अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होने जा रही है.