सूबे के राजस्व कर्मी(revenue worker) पिछले दो महीने से हड़ताल पर हैं ,उनके हड़ताल पर चले जाने से लोगों के अनेक काम बाधित हैं ,जिसमें विद्यार्थी सबसे अधिक परेशान हैं. कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अंचलों में काम-काज लगभग ठप है. खासकर जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है. इस वजह युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. प्रमाण पत्रों के अभाव में किसी का किसी संस्थान में दाखिला रूका हुआ है, तो किसी का नियोजन. साथ ही दाखिल-खारिज वगैरह भी नहीं हो पा रहा है. जमीन का लगान रसीद भी नहीं कट पा रहा है. इस वजह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि भी नहीं मिल पा रही है. अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के हड़ताल के कारण वैसे विद्यार्थी जो नियोजन के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं और उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नामांकन कराना चाहते हैं, उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. उनका जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. आवेदन कर्मचारी, सीआई व सीओ के आइडी में गुजरने में कई दिनों का समय लगने से परेशान हैं. वैसे पीड़ित छात्र रोज कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.