रांची जिला प्रशासन में रिक्त पदों पर हो रहीं भर्तियां, जानिए आवेदन के लिए क्या हैं आवश्यक योग्यताएं

RANCHI रांची जिला प्रशासान अपने रिक्त पदों के लिए भर्तियां ले रही है, इच्छुक उम्मीदवार योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है। अगर आपके पास सोशल वर्क, साइकोलॉजी, सोशियोलाजी में पीजी, स्नातक की डिग्री है तो रांची जिला प्रशासन की यह नौकरी आपके लिए ही है. इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. दरअसल रांची जिला प्रशासन (बाल संरक्षण शाखा) समेकित बाल संरक्षण योजना (ICPS) के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. रांची जिले में संचालित सम्प्रेक्षण गृह के लिए एक भंडारपाल सह लेखापाल की नियुक्ति होनी है. इसी के लिए दिए गए फॉर्मेट में बहाली की जाएगी. रांची जिला प्रशासन के जिस बाल संरक्षण शाखा के समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत नियुक्ति होनी है, उसमें चयनीत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15123 रुपये मिलेंगे. जिला प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लेखापाल के लिए कॉमर्स के साथ ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उसे कंप्यूटर (हिंदी एवं अंग्रेजी) में भी जानकार होना चाहिए. इसके अलावा जिले में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिए एक- एक सामाजिक कार्यकर्ता (महिला), परामर्शदाता और आंकड़ा विश्लेषक नियुक्त किया जायेगा. इन तीनों पदों के लिए आयु सीमा 30-45 वर्ष तक तय की गयी है. इसके लिए बाल कल्याण या बाल संरक्षण के क्षेत्र में 2 सालों का अनुभव मांगा गया है. सोशल वर्क, साइकोलॉजी, सोशियोलाजी में पीजी, स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए. इन पदों के लिए 15 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. विहित प्रपत्र में आवेदन रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ रांची समाहरणालय भवन (ब्लॉक बी), कमरा संख्या 111 स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के पते पर भेजना होगा. यह नियुक्ति पूरी तरह संविदा पर की जाएगी.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *