RANCHI भारत के फुटबॉल जगत में सुनील छेत्री का सिक्का चलता है ,सुनील ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ कहे जाते है। हाल ही में फीफा के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भारत के ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ के जीवन को क्रॉनिक करने वाली एक नई तीन-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री जारी की है। PM मोदी ने सुनील छेत्री के नवीनतम मील के पत्थर के बारे में अपनी खुशी साझा की । ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने छेत्री को बधाई देते हुए लिखा- “सुनील छेत्री बहुत अच्छा! यह निश्चित रूप से भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को बढ़ावा देगा। पीएम मोदी का कहना है कि सुनील छेत्री की फीफा+ डॉक्यूमेंट्री भारत में खेल की लोकप्रियता को बढ़ाएगी. छेत्री सक्रिय खिलाड़ियों में तीसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाला खिलाड़ी है, जिसमें केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी आगे हैं। इससे भी अधिक उल्लेखनीय बात यह है कि छेत्री, जो देश के लिए 84 गोल के साथ पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय खेल में सर्वकालिक प्रमुख गोल करने वालों में हंगरी के महान फेरेंक पुस्कस के बराबर है.
छेत्री ने हाल ही में अपनी बेंगलुरू एफसी टीम के साथ डूरंड कप जीता . उन्होंने वर्ष 2005 में सीनियर टीम के लिए पदार्पण के बाद से भारतीय आक्रमण की अगुवाई की है। उन्हें उनके मानवीय कार्यों के लिए भी जाना जाता है.